व्यापार

अब किसी भी गैस एजेंसी से ले सकेंगे सिलेंडर, जानें कैसे करें बुकिंग

कानपुर: अगर आप अपने गैस एजेंसी की सिलेंडर आपूर्ति व्यवस्था और व्यवहार से परेशान हैं तो आपकी दिक्कत जल्द दूर होगी। इंडियन ऑयल उपभोक्ताओं के लिए एलपीजी पोर्टेबिलिटी योजना 24 जुलाई से शुरू करने जा रही है। अब उपभोक्ता पोर्टल और एप से किसी गैस एजेंसी से सिलेंडर ले सकते हैं। इसके लिए उनको कोई भी अतिरिक्त चार्ज नहीं देना होगा।

इंडियन ऑयल के सेल्स मैनेजर सत्यम मिश्रा ने बताया कि एप और पोर्टल से बुकिंग कराते समय अब गैस एजेंसी की भी लिस्ट आएगी। यह लिस्ट पिन कोड के मुताबिक है। बुकिंग के समय पिनकोड डालते एजेंसी का विकल्प आएगा। किसी भी विकल्प को चुनकर उपभोक्ता गैस सिलेंडर मंगा सकते हैं। उपभोक्ता का गैस कनेक्शन नहीं बदलेगा सिर्फ बुकिंग व्यवस्था बेहतर करने के लिए एजेंसी चुनने का विकल्प दिया गया है। पिन कोड के मुताबिक गैस एजेंसी को डाला गया है। इससे उपभोक्ता बेहतर बुकिंग वाली कंपनी से गैस मंगा सकें।

Related Articles

Back to top button