राज्यस्पोर्ट्स

चहल की बर्थडे पर वाइफ धनश्री ने शेयर किया रोमांटिक पोस्ट

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल के आज 31वां बर्थडे पर उनकी वाइफ धनश्री वर्मा ने रोमांटिक होते हुए दुनिया के सामने अपने दिल की बड़ी बात बोल दी. धनश्री वर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर पति युजवेंद्र चहल के लिए एक रोमांटिक पोस्ट साझा की है.

धनश्री वर्मा ने अपने पति युजवेंद्र चहल के साथ इंस्टाग्राम पर तस्वीर साझा करते हुए लिखा, जब आप दयालु, मददगार, विनम्र, निस्वार्थ होने और उन गुणों को गंभीर कौशल के साथ ले जाने की बात करते हैं तो वो मिस्टर युजवेंद्र चहल हैं. आपमें अपने रुतबे को लेकर अहम नहीं है. इस स्तर तक पहुंचना और मुकाम हासिल करना आसान नहीं है. आप लोगों और देश के लिए जो करते हैं वो कमाल है. आपका दिल बड़ा है. मैंने आपसे बहुत कुछ सीखा है. मुझे हमेशा आप पर बहुत गर्व है हैप्पी बर्थडे.’

क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी वाइफ धनश्री वर्मा चर्चित कपल हैं. वो अक्सर अपने फैन्स के साथ अपनी खूबसूरत तस्वीरों और वीडियो साझा करते रहते हैं. युजवेंद्र चहल और धनश्री ने पिछले ही वर्ष दिसंबर 2020 में शादी की थी.

धनश्री वर्मा का डांस से रिलेटेड एक यूट्यूब चैनल (धनश्री वर्मा यूट्यूब चैनल) है, इस चैनल पर 15 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं. धनश्री बॉलीवुड गानों को रिक्रिएट करती हैं और हिप-हॉप की ट्रेनिंग भी देती है. वो यूट्यूब चैनल पर वह अपने डांस अकादमी के वीडियो भी अपलोड करती हैं.

Related Articles

Back to top button