
स्पोर्ट्स डेस्क : सुरेश रैना के मैं भी ब्राह्मण बयान पर जमकर विवाद हुआ था. जडेजा किसी मैच फिफ्टी या सेंचुरी मारते हैं तो वो अपने बल्ले को तलवार की तरफ घुमाते है, इसे ‘सोर्ड सेलिब्रिशन’ बोला जाता है. लोगों का मानना है कि उन्हें अपनी जाति को इस तरह जाहिर नहीं करना चाहिए,

जड्डू इन बातों की परवाह नहीं करते, इस बीच जडेजा ने 22 जुलाई को ट्विटर पर लिखा, राजपूत बॉय फॉरएवर, जय हिंद.’ भले ही जडेजा ने पहले भी ऐसा कमेंट किया है, इस बार उनकी टाइमिंग पर सवाल उठाया जा रहा है. जडेजा के इस ट्वीट पर लोगों ने उनकी ट्रोलिंग शुरू कर दी है.






