राज्यस्पोर्ट्स

वेस्टइंडीज-ऑस्ट्रेलिया के लिए अच्छी खबर, कोरोना जांच में 152 लोग निगेटिव

स्पोर्ट्स डेस्क : हाल ही में वेस्टइंडीज के एक स्टाफ मेंबर के कोरोना पॉजिटिव होने के चलते वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाने वाला दूसरा वनडे पोस्टपोन किया गया था. इसी बीच दोनों टीमों के बीच राहत वाली खबर है कि इस क्रिकेट सीरीज से जुड़े 152 लोग कोरोना जांच में निगेटिव निकले है.

क्रिकेट वेस्टइंडीज ने एक बयान में बोला कि, हमें ये बताते हुए खुशी हो रही है कि 152 लोगों की कोरोना जांच गुरुवार को हुई और सभी नतीजे निगेटिव हैं. इसमें बोला गया कि, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया, बारबाडोस सरकार और स्वास्थ्य अधिकारियों से बात करके तीन मैचों की सीरीज बहाल की जाएगी.

तीसरा वनडे शनिवार को होगा. पहला वनडे ऑस्ट्रेलिया ने जीता था और सीरीज में 1-0 से आगे था. ऑस्ट्रेलिया को 3 अगस्त से बांग्लादेश में पांच मैचों की टी20 सीरीज भी खेलनी है. फिलहाल अभी ये तय नहीं है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ बचे हुए दो वनडे कब के लिए रिशेड्यूल किए जाते हैं और क्या ऑस्ट्रेलिया का बांग्लादेश दौरा टाइम पर शुरू हो पाएगा.

Related Articles

Back to top button