स्पोर्ट्स डेस्क : शुक्रवार को हुए एक फैसले में यूपी के सीएम योगी ने प्रदेश के प्रतिभाशाली प्लेयर्स को तोहफा देते हुए उत्तर प्रदेश में लंबे टाइम से बंद स्पोर्ट्स कोटा को तत्काल शुरू करने को आदेश दिया. सभी सरकारी विभागों में भर्ती में निलंबित स्पोर्ट्स कोटा तत्काल बहाल हो और उत्तर प्रदेश पुलिस में भी प्रतिभाशाली प्लेयर्स शीघ्र भती की जाये.
प्रदेश के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को सरकारी सेवा का अवसर मिलेगा. लोक भवन में टीम-09 के साथ समीक्षा मीटिंग में सीएम योगी ने ये आदेश दिया. सीएम के अनुसार, उत्तर प्रदेश पुलिस देश की सिविल पुलिस का विशालतम बल है. इसमें खेल कोटा के तहत प्रतिभावान खिलाड़ियों की सेवाएं लेना उपयोगी होगा.
सीएम योगी ने बोला कि सरकारी विभाग की भर्ती में पहले की तरह ही खिलाड़ियों के लिए दो प्रतिशत का कोटा रखें. जिस भी विभाग में भर्ती होनी है, उनमें स्पोटर्स कोटा का ध्यान रखें और हर जगह नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू करें और इस बारे में विस्ततृ कार्ययोजना बनाए. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार खेल और प्लेयर्स के प्रोत्साहन के लिए सभी जरूरी प्रयास करने के लिए संकल्पित है.
इससे पहले बुधवार को ही मेरठ में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की स्थापना को हरी झंडी दी थी. सीएम योगी ने ट्वीट में लिखा, आज से प्रारंभ हुए टोक्यो ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले प्रदेश के सभी प्लेयर्स को हार्दिक शुभकामनाएं. खेल भावना के साथ सभी अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन कर देश को गौरवभूषित करें. प्रतिभाग कर रहे देश के खिलाड़ियों की सफलता हेतु मंगलकामनाएं. जय हिंद!#Cheer4India