राज्य
मध्य प्रदेश के पन्ना में आकाशीय बिजली गिरने से पांच लोगों की मौत
पन्ना: मानसून में कई जगहों से आसमां से आफत बरस रही है। भारी बारिश के साथ-साथ लोगों आकाशीय बिजली से भी बचने की दरकार है। बीते दिनों राजस्थान की राजधानी जयपुर के आमेर में आकाशीय बिजली गिरने से 11 लोगों की मौत हो गई थी।
अब मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में आकाशीय बिजली ने पांच लोगों की जान ले ली। कई लोग घायल हो गए हैं, जो अस्पतालों में इलाज करवा रहे हैं।
मीडिया से बातचीत में पन्ना एसपी धर्मराज मीणा ने बताया कि जिले के अलग-अलग गांवों में आकाशीय बिजली गिरने से पांच लोगों की मौत हुई है। वहीं, कई लोग घायल भी हुए हैं।