राज्यस्पोर्ट्स

ओलंपिक : भारतीय महिला हॉकी टीम पहले मैच में नीदरलैंड से हारी

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय महिला हॉकी टीम को ओलंपिक के पहले ही मैच में दुनिया की नंबर वन महिला टीम नीदरलैंड ने 5-1 से हराया. भारत ने अच्छी शुरुआत की, दो क्वार्टर होने के बाद नीदरलैंड ने दबाव बनाया और तीसरे क्वार्टर में तीन गोल दागे. भारतीय टीम लौट नहीं सकी और मैच हारी. पूल-ए के इस मैच में भारतीय महिला हॉकी टीम ने नीदरलैंड को हाफ टाइम तक 1-1 से बराबरी पर रोका.

दूसरे क्वार्टर में भारत को तीन गोल खाने पड़े और स्कोर नीदरलैंड के पक्ष में 4-1 हुआ. नीदरलैंड ने 5-1 से जीत हासिल की. नीदरलैंड से अलबर्स ने (छठे व 43वें मिनट) मैच में दो गोल दागे. उनके अलावा जेफेन (33वें मिनट), माटला (45वें मिनट) व मासाक्कर (52वें मिनट) ने एक-एक गोल किया. भारत का एकमात्र गोल कप्तान रानी रामपाल (10वें मिनट) ने किया. भारत का अगला मैच 26 जुलाई को जर्मनी से होगा.

ये भी पढ़े : ओलंपिक : बेहतरीन आगाज, भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने न्यूज़ीलैंड को 3-2 से दी मात

Related Articles

Back to top button