स्पोर्ट्स डेस्क : टोक्यो ओलंपिक से अलग हंगरी में आयोजित वर्ल्ड कैडेट कुश्ती चैंपियनशिप में भारत की स्टार भारतीय महिला रेसलर प्रिया मलिक ने बड़ी सफलता हासिल की. उन्होंने महिला 73 किलोग्राम भारवर्ग में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचा. प्रिया के अलावा भारत की एक और युवा पहलवान तनु ने भी गोल्ड जीता है.
हरियाणा की महिला रेसलर प्रिया ने फाइनल में बेलारूस की महिला रेसलर को 5-0 से हराया. वही एक और युवा पहलवान तनु ने 43 किलोग्राम भारवर्ग में फाइनल में बेलारूस की वालेरिया मिकिसिच को हराकर गोल्ड जीता. प्रिया की इस सफलता पर ट्विटर पर उन्हें बधाईयाँ मिल रही है.
इस स्टार भारतीय महिला रेसलर को पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, खेल मंत्रालय, हरियाणा के खेल मंत्री, पीयूष गोयल और कई अन्य लोगों ने उन्हें दी है. प्रिया की उस उपलब्धि पर हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह ने ट्विटर पर लिखा, महिला कुश्ती प्लेयर प्रिया मलिक, हरियाणा की बेटी को हंगरी के बुडापेस्ट में आयोजित विश्व कैडेट रेसलिंग चैंपियनशिप में गोल्ड जीतने पर बधाई.