दुनियाभर में अब तक 19.40 करोड़ से अधिक लोग हुए कोरोना से संक्रमित, 41.58 लाख से ज्यादा मौतें
वाशिंगटन। दुनिया में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। दुनियाभर में कोरोना संक्रमण के अब तक 19.40 करोड़ से भी अधिक मामले सामने आ चुके हैं। अब तक 41.58 लाख से भी अधिक लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। दक्षिण पूर्वी एशियाई देश इंडोनेशिया ने रविवार को कोरोना के नए संक्रमितों के मामले में पूरी दुनिया को पछाड़ दिया।
वर्ल्डोमीटर के आंकड़ों के मुताबिक, 24 घंटों के दौरान इंडोनेशिया में कोरोना के 45,416 नए मामले दर्ज किए गए, जो दुनियाभर में सर्वाधिक हैं। इस दौरान में ब्राजील में 38 हजार, भारत में साढ़े 39 हजार से ज्यादा मामले और अमेरिका में साढ़े 37 हजार नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। कोरोना का नया गढ़ बनकर उभरा इंडोनेशिया रोजाना कोरोना से मौत के मामले में भी सबसे आगे है। महामारी से 24 घंटों के दौरान इंडोनेशिया में 1415 लोगों की मौत हुई, जबकि यह आंकड़ा ब्राजील में 1080, रूस में 799 और भारत में 535 रहा।
हालांकि कुल संक्रमितों के लिहाज से इंडोनेशिया अभी कोरोना प्रभावित शीर्ष देशों के मुकाबले अभी बहुत पीछे है। इंडोनेशिया में अब तक 31.2 लाख लोग संक्रमित हुए हैं और 82 हजार लोगों की मौत हुई है। दुनिया में अब तक 19,40,92,488 करोड़ लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 41.58 लाख लोगों की मौत हो गई है, जबकि 17.64 करोड़ से ज्यादा लोगों ने कोरोना को मात दी है। फिलहाल 1.37 करोड़ लोगों का इलाज चल रहा है। इनमें 1.36 करोड़ लोगों में कोरोना के हल्के लक्षण हैं और 83,859 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। अब तक दुनिया मे 3,841,936,983 लोगों को कोरोना वैक्सीन लग चुकी है।
विश्वभर में कोरोना महामारी के संक्रमितों की संख्या बढ़कर करीब साढ़े 19 करोड़ हो गई है। अब तक इसके कारण 41.69 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका की जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के मुताबिक अमेरिका में कोरोना संक्रमण की रफ्तार फिर से तेज हो गई है। यहां संक्रमितों की संख्या 3.51 करोड़ से अधिक हो गई है और 6.2 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।