राजनीति

प्रशांत किशोर की आइ-पैक टीम से त्रिपुरा पुलिस ने की पूछताछ, नियमित जांच की बात कही

अगरतला। त्रिपुरा की राजधानी अगरतला के एक होटल में पिछले हफ्ते से रह रही चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर की इंडियन पालिटिकल एक्शन कमेटी (आइ-पैक) की एक टीम से स्थानीय पुलिस ने पूछताछ की है। टीम राज्य की राजनीतिक स्थिति व तृणमूल कांग्रेस के समर्थन की संभावनाएं तलाश रही है। तृणमूल की त्रिपुरा इकाई ने इसे लोकतंत्र पर हमला करार दिया, जबकि पश्चिम त्रिपुरा के पुलिस अधीक्षक माणिक दास ने कहा कि नियमित जांच के तहत अगरतला स्थित होटल में आइ-पैक के 22 सदस्यों से पूछताछ की जा रही है।

दास ने संवाददाताओं से कहा, ‘करीब 22 बाहरी लोग विभिन्न स्थानों पर घूम रहे थे। चूंकि कोविड प्रतिबंध लागू हैं, इसलिए हम उनके शहर में आने और ठहरने के कारणों की पुष्टि के लिए पूछताछ कर रहे हैं। सभी की सोमवार को कोविड जांच की गई और रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।’ तृणमूल की त्रिपुरा इकाई के अध्यक्ष आशीष लाल सिंह ने कहा, ‘यह लोकतंत्र पर हमला है। मैं स्तब्ध हूं। यह त्रिपुरा की संस्कृति नहीं है। भाजपानीत सरकार के कुशासन के कारण तृणमूल को मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया व समर्थन से सत्तारूढ़ पार्टी घबरा गई है। आइ-पैक की टीम रविवार रात से होटल में नजरबंद है।’

पूर्वी अगरतला थाने के प्रभारी सरोज भट्टाचार्य ने कहा, ‘उन्हें हिरासत में नहीं लिया गया। अब हम उनके दस्तावेज की जांच कर रहे हैं। वे सभी होटल में हैं।’ इस बीच सूत्रों ने बताया कि मामले की सूचना तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी व प्रशांत किशोर को दी गई है। उधर, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष माणिक साहा ने कहा कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।

Related Articles

Back to top button