स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने टोक्यो ओलंपिक के पांचवें दिन स्पेन को 3-0 से हराया. पूल मैच में भारत ने अच्छी शुरुआत की और सिमरनजीत और रूपिंदरपाल सिंह के गोल से स्पेन के खिलाफ पहले हाफ में अच्छी बढ़त बनायीं. टीम इंडिया 2-0 से आगे हुई. रूपिंदरपाल सिंह ने अपना दूसरा गोल कर स्पेन के खिलाफ भारत को 3-0 से बढ़त दिलाई.
वही मेन इन ब्लू के भारतीय टीम के आक्रामक प्रदर्शन के आगे स्पेन की एक न चली और अंतत: भारत ने 3-0 से स्पेन को मात दी. टीम इंडिया के स्टार डिफेंडर अमित रोहिदास ने इसी के साथ उन्होंने अपना 100वां मैच और बीरेंद्र लाकरा ने अपना 200 वां मैच खेला.
पहले हाफ के बाद स्पेन के हॉकी कप्तान को यलो कार्ड दिखाया गया. उन्हें 5 मिनट के लिए बाहर बैठने के लिए बोला गया. उन्हें ये सजा इसलिए मिली क्योंकि मैदान पर 11 से ज्यादा प्लेयर थे. टीम इंडिया की ये दूसरी जीत है. इससे पहले भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से एक मैच में हार मिली है.
भारतीय टीम इस जीत के साथ ही पुरुष पूल ए में तीन मैचों (2 जीत, 1 हार) से छह अंक और -2 के गोल अंतर के साथ नंबर 2 पर आ गई है. शीर्ष चार टीमें क्वार्टर फाइनल में जाएगी.