घूमने-फिरने का मजा ही कुछ ऐसा है कि इसके लिए लोग सर्दी, गर्मी या बरसात की परवाह ही नहीं करते हैं। अगर आप ठंड के मौसम में यात्रा करना चाहते हैं, तो ये गैजेट आपकी मदद कर सकते हैं।
लंच बाक्स बैग
यात्रा पर कई बार आप घर से खाना लेकर जाते हैं। ऐसे में यूएसबी से गर्म होने वाला यह लंच बॉक्स बैग खाने को गर्म रखेगा। इसे लैपटाॅप या यूएसबी चार्जर से संचालित कर सकते हैं।
Other gadgets: यूएसबी कप वार्मर
यूएसबी फुट वार्मर
इलेक्ट्रिक ब्लेकेंट
यूएसबी कप वार्मर
ठंड में सफर के दौरान चाय या कॉफी जल्दी ठंडी हो जाती है जिससे गर्मागर्म चुस्कियों का मजा नहीं ले पाते। यह छोटा सा गैजेट आपके चाय, कॉफी या पानी को गर्म कर देता है।
इलेक्ट्रिक ब्लेकेंट
सफर में कई सारे कंबल ले जाना संभव नहीं होता है। यह इलेक्ट्रॉनिक ब्लेकेंट हल्का होने के साथ ही गर्मी प्रदान करता है। इसमें तीन लेवल पर तापमान सेट कर सकते हैं।
यूएसबी फुट वार्मर
ठंड में पैरों को गर्म रखने के लिए हम अलाव या हीटर जलाते हैं। सफर में यह संभव नहीं होता है। ऐसे में यह इलेक्ट्रॉनिक फुट वार्मर आपको कम खर्चे में सुकून की गर्माहट देगा।