भारतीय एथलीट अविनाश साबले और दुती चंद का निराशाजनक प्रदर्शन, दोनों आगे बढ़ने में नाकाम
टोक्यो: भारतीय एथलीट अविनाश साबले की ओर से यहां शुक्रवार को 3000 मीटर स्टीपलचेज में बनाया गया एक नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड टोक्यो ओलंपिक में पुरुषों के फाइनल में क्वालीफाई करने में उनकी मदद करने के लिए पर्याप्त साबित नहीं हुआ।
अविनाश 3000 मीटर स्टीपलचेज में 41 धावकों में 13वें सबसे तेज धावक रहे और 8:18.12 के समय के साथ सातवें स्थान पर रहे। इसके साथ ही उन्होंने इस साल मार्च में फेडरेशन कप में सेट 8:20.20 के अपने राष्ट्रीय रिकॉर्ड को तोड़ा, लेकिन बावजूद इसके वह आगे बढ़ने में नाकाम रहे।
इस बीच धाविका दुती चंद 11:54 के समय के साथ 54 धावकों में 45वें स्थान पर रहने के साथ महिलाओं की 100 मीटर दौड़ से बाहर हो गईं। अपनी हीट में वह आखिरी से एक आगे सातवें स्थान पर रहीं। दुती अब सोमवार को महिलाओं की 200 मीटर दौड़ में भाग लेंगी। इससे पहले एमपी जाबिर भी पुरुषों की 400 मीटर बाधा दौड़ स्पर्धा के अगले राउंड में जाने में असफल रहे। उन्होंने दौड़ पूरी करने के लिए 50.77 सेकेंड का समय लिया और वह अपनी हीट में सातवें और अंतिम स्थान पर रहे।