अन्तर्राष्ट्रीय
कार्टून करेक्टर जैसा दिखने के लिए इस युवती ने निकलवा दीं छह पसलियां
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2015/11/2015_11image_11_42_368535417500x500x6277-model-pixee-fox-0-ll.jpg.pagespeed.ic_.b74__omdl9-ll.jpg)
दस्तक टाइम्स/एजेंसी-
लंदन: दुनिया में लोगों का जुनून भी अजब गजब होता है। ऐसा ही एक मामला वाशिंगटन में देखने को मिला जहां एक मॉडल को कार्टून कैरेक्टर जैसा दिखने की चाहत थी। कार्टून केरेक्टर जैसा दिखने की चाहत में इस मॉडल ने करीब 80 लाख रूपए खर्च कर दिए। इस मॉडल का नाम है पिक्सी फॉक्स। वह अब तक 15 सर्जरी करवा चुकी है।सर्जरी से कमर को 14 इंच की करवा चुकी पिक्सी अपनी नाक, स्तन और हिप्स की भी सर्जरी करवा चुकी है जिससे वह जैसिका रैबिट की तरह दिखने भी लगी है। कार्टून कैरेक्टर जैसा दिखने की चाहत में पिक्सी ने कमर पतली दिखाने के लिए छह पसलियां भी निकलवा दीं। इसके साथ ही पिक्सी ने अमेरिका की कैथी जंग का सबसे पतली कमर रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। अपनी पतली कमर के साथ ही पक्सी पूरे वाशिंगटन में चर्चा का विषया बनी हुई है।