स्पोर्ट्स डेस्क : टोक्यो ओलंपिक से भारत में मुक्केबाजी में स्टार भारतीय मुक्केबाज अमित पंघाल (52 किग्रा) बाहर हो गए हैं. अमित को पहले ही मैच में कोलंबिया के युबेरजेन मार्तिनेज के हाथों 1-4 से हार मिली. अमित का ये पहला ओलंपिक था और वो उम्मीद के अनुसार प्रदर्शन करने में विफल रहे.
अमित ने शुरुआत बेहतरीन तरीके से की थी और पहला राउंड जीता भी था, वो इस लय को आगे कायम नहीं रख सके. अमित से इस बार देश को मैडल की उम्मीद थी और पिछले कुछ टाइम में इस भारतीय मुक्केबाज ने अच्छा प्रदर्शन किया था. पहले ही दौर से कोलंबियाई मुक्केबाज ने पंघाल पर दबाव बनाया, पंघाल ने वापसी करके पहले तीन मिनट में 4-1 से जीत हासिल की.
इसके बाद मार्तिनेज की रफ्तार का वो सामना नहीं कर पाए. दूसरे दौर में मार्तिनेज ने पंघाल पर बेहतरीन प्रहार किया जिसका भारतीय मुक्केबाज जवाब नहीं दे सका. ये सिलसिला अंतिम तीन मिनट में भी जारी रहा और पंघाल केवल बचाव करते रहे. एशियाई खेल 2018 में गोल्ड मैडल और विश्व चैंपियनशिप 2019 में रजत पदक जीतने वाले पंघाल ने एशियाई खेलों में तीन बार पदक जीता है.
भारतीय मुक्केबाजी के हाई परफॉर्मेंस निदेशक सैंटियागो नीवा के अनुसार, वो एक दूसरे के साथ प्रैक्टिस कर चुके हैं. उनमें से कुछ में अमित ने आज से शानदार प्रदर्शन किया था, कुछ में आज की ही तरह हुआ. ये हैरानी वाला नतीजा नहीं है क्योंकि हमने देखा है कि ये मुक्केबाज खतरनाक है.
मार्तिनेज 2016 रियो ओलंपिक में लाइटफ्लायवेट में रजत पदक चैंपियन थे. इससे पहले भारत की लवलीना बोरगोहेन (69 किलो) ने शुक्रवार को सेमीफाइनल में पहुंचकर मुक्केबाजी में पदक पक्का किया था. लवलीना ने अपने क्वार्टरफाइनल मैच में चीनी ताइपे की मुक्केबाज नियेन चिन चेन को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनायीं