राज्यस्पोर्ट्स

पिछले एक साल से विराट ने नहीं मारा शतक, लय में नहीं है क्रिकेटर

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और इंग्लैंड के पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 4 अगस्त से होने जा रही है. वैसे भारतीय कप्तान विराट कोहली और इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन की के बीच भिड़ंत भारत के इंग्लैंड के पिछले दो दौरों का मुख्य आकर्षण रही है. वही दोनों देशों के बीच सीरीज शुरू होने से पहले इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर ग्रीम स्वान ने भविष्यवाणी की है कि दोनों प्लेयर्स के बीच इस बार किसके हाथ बाजी लगेगी.

एक हिंदी स्पोर्ट्स न्यूज़ साइट से बात में पूर्व इंग्लिश स्पिनर ने बोला कि, 2014 में विराट के साथ जो हुआ उसके बाद वर्ष 2018 में वे पूरी तैयारी के साथ आए थे और एंडरसन को अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया. 2014 में एंडरसन ने अपनी स्विंग और तेजी से विराट को कई बार आउट किया था. विराट के लिए ये सीरीज उनके करियर की खराब सीरीज में से एक साबित हुई थी. उन्होंने अगले दौरे में अपने खेल में ऐसा बदलाव किया कि पूरी दुनिया ने उन्हें सलामी दी.

इस बारे में ग्रीम स्वान बोले कि मुझे लगता है कि फिर से विराट पूरी तैयारी के साथ आए होंगे, क्योंकि उन्हें पता है कि एंडरसन किस हद तक इंग्लैंड की पिच पर खतरनाक साबित हो सकते हैं. वैसे कोहली ने पिछले एक वर्ष से भी अधिक समय से इंटरनेशनल क्रिकेट में कोई शतक नहीं मारा है और ये क्रिकेट जगत में लंबे समय में एक मुद्दा है.

इस पर स्वान का बोलना है कि, ‘शतक का सूखा किसी भी तरह से इस बात का संकेत नहीं है कि विराट लय में नहीं हैं. भारतीय कप्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ घर में चार टेस्ट मैचों की टेस्ट सीरीज में दो अर्धशतक बनाये, न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पहली पारी में पूरे कंट्रोल के साथ 44 रनों की पारी खेली.

Related Articles

Back to top button