कोरोना के वैश्विक मामले बढ़कर 19.72 करोड़ हुए
वाशिंगटन: कोरोना के वैश्विक मामले बढ़कर 19.72 करोड़ हो गए हैं और इससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 42 लाख हो गई है। वहीं अबतक 4.04 अरब लोगों का टीकाकरण हो चुका है। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने यह जानकारी दी। शनिवार की सुबह अपने नवीनतम अपडेट में, यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने खुलासा किया कि वर्तमान वैश्विक मामले, मरने वालों की संख्या और टीकाकरण की संख्या क्रमश: 197,276,917, 4,207,236 और 4,042,614,173 हो गई है।
सीएसएसई के अनुसार, दुनिया के सबसे अधिक मामलों और मौतों की संख्या क्रमश: 34,943,203 और 613,006 के साथ अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है। संक्रमण के मामले में भारत 31,572,344 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है। 30 लाख से अधिक मामलों वाले अन्य सबसे प्रभावित देश ब्राजील (19,880,273), फ्रांस (6,166,592), रूस (6,161,985), यूके (5,857,558), तुर्की (5,704,713), अर्जेंटीना (4,919,408), कोलंबिया (4,776,291), स्पेन (4,447,044) , इटली (4,343,519), ईरान (3,851,162), जर्मनी (3,774,918) और इंडोनेशिया (3,372,374) हैं।
मौतों के मामले में ब्राजील 555,460 मौतों के साथ दूसरे नंबर पर है। भारत (423,217), मेक्सिको (239,997), पेरू (196,214), रूस (155,180), यूके (129,877), इटली (128,047), कोलंबिया (120,432), फ्रांस (112,011) और अर्जेंटीना (105,586) में इस महामारी से 1 लाख से अधिक लोगों की मौत हुई है।