व्यापार

नेस्ले इंडिया ने सभी नूडल्स कारखानों में मैगी का उत्पादन शुरू किया

96068-maggi-5नई दिल्ली : नेस्ले इंडिया ने सोमवार को कहा कि उसने भारत में अपने सभी पांच नूडल्स कारखानों में मैगी का उत्पादन शुरू कर दिया है। पांच महीने के प्रतिबंध के बाद नेस्ले ने नौ नवंबर को मैगी नूडल्स का उत्पादन हिमाचल प्रदेश स्थित ताहलीवाल कारखाने से शुरू किया।

नेस्ले कर्नाटक के नानजनगढ़, मोगा (पंजाब), बिछोलीम (गोवा) तथा ताहलीवाल एवं पंतनगर (उत्तराखंड) में मैगी नूडल्स बनाती है। नेस्ले ने बंबई शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि कंपनी ने अपने सभी पांच नूडल्स बनाने के कारखानों में मैगी का उत्पादन शुरू कर दिया है। पिछले सप्ताह, स्विट्जरलैंड की कंपनी ने उत्तराखंड के पंतनगर स्थित अपने कारखाने में मैगी नूडल्स का उत्पादन शुरू किया।

उल्लेखनीय है कि जून में भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) ने मैगी नूडल्स में सीसे की मात्रा स्वीकार्य सीमा से अधिक पाये जाने पर उस पर प्रतिबंध लगा दिया था।

 

Related Articles

Back to top button