स्पोर्ट्स

ओलंपिक स्वर्ण जीतने वाले सबसे उम्रदराज भारोत्तोलक बने चीन के ल्यू

चीनी दिग्गज ल्यू शियाओजुन ओलंपिक खेलों का स्वर्ण पदक जीतने वाले सबसे उम्रदराज भारोत्तोलक बन गए हैं। 37 साल की उम्र में उन्होंने तीन नए ओलंपिक रिकॉर्ड के साथ पुरुषों का 81 किग्रा वर्ग का खिताब हासिल किया।

मंगलवार को 37 साल के हो गए ल्यू ने सोवियत संघ के रुडोल्फ प्लुकफेल्डर का रिकॉर्ड तोड़ा। 36 साल की उम्र में रुडोल्फ ने 1964 में टोक्यो में स्वर्ण पदक जीता था। डोमिनिकन गणराज्य के जकारियास बोनट मिशेल ने 367 किग्रा के साथ रजत पदक जीता। इटली के एंटोनिनो पिजोलाटो ने 365 किग्रा के साथ कांस्य पदक जीता।

1998 में भारोत्तोलन शुरु करने वाले ल्यू ने कहा कि पिछले दो दशक खेल के प्रति उनका प्यार असीम हो गया था।
ल्यू ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, मुझे कम उम्र में भारोत्तोलन पसंद था, लेकिन अब यह मेरा प्यार है। यही कारण है कि मैं 37 साल या 40 साल की उम्र तक भी इसे जारी रखूंगा।

Related Articles

Back to top button