स्पोर्ट्स डेस्क : टोक्यो ओलंपिक-2020 में रविवार के दिन भारत की पुरुष हॉकी टीम ने 49 साल बाद क्वार्टर फाइनल में ग्रेट ब्रिटेन को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनायीं है. टीम 1972 के बाद से पहली बार ओलंपिक में सेमीफाइनल में गयी है. वैसे 1980 में भारत ने स्वर्ण पदक जीता था, उस टाइम सेमीफाइनल नहीं खेले गए थे.
ग्रुप चरण के बाद सीधा फाइनल हुआ था. वही पीवी सिंधु कांस्य पदक जीतकर इतिहास रच दिया. वही मुक्केबाजी में भी सतीश कुमार क्वार्टर फाइनल में हार गए.
हॉकी : भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने 1980 के बाद से ओलंपिक में पदक अपने नाम नहीं किया है, भारत ने ग्रेट ब्रिटेन को क्वार्टर फाइनल में 3-1 से हराकर सेमीफाइनल में एंट्री ली. भारत के लिए दिलप्रीत, गुरजंत और हार्दिक सिंह ने गोल दागे. ग्रेट ब्रिटेन के लिए सैमुअल वार्ड ने गोल दागा.
भारत ने 49 वर्ष के सूखे को खत्म करते हुए सेमीफाइनल में एंट्री ली और यहाँ जीत से उसका पदक पक्का हो जाएगा जो 41 वर्ष बाद होगा. सेमीफाइनल में भारत का मैच बेल्जियम से होगा जिसने स्पेन को हराया था.
बैडमिंटन : पीवी सिंधु ने कांस्य पदक के मैच में चीन की हे बिंगजियाओं को हराया. रियो ओलंपिक की रजत पदक विजेता ने चीनी खिलाड़ी को सीधे गेमों में 21-13, 21-15 से मात दी. वो ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली भारत की पहली महिला प्लेयर और दूसरी खिलाड़ी हुई. सिंधु ने रियो में रजत पदक जीता था.
सिंधु से पहले कुश्ती प्लेयर सुशील कुमार ने बीजिंग ओलंपिक-2008 और लंदन ओलंपिक-2012 पदक जीतकर इतिहास रचा था. वो दो ओलंपिक पदक जीतने वाले भारत के पहले प्लेयर बने.
मुक्केबाजी : भारत के पुरुष मुक्केबाज सतीश कुमार 91+ किलोग्राम भारवर्ग के क्वार्टर फाइनल में रिंग में आये थे. उन्हें मौजूदा वर्ल्ड और एशियाई चैंपियन मुक्केबाज उजबेकिस्तान के बखोदिर जालोलोव ने 5-0 से मात देकर बाहर किया.
सतीश सेमीफाइनल में जगह बना लेते तो लवलीना बोरगोहेन की तरह भारत के लिए पदक पक्का हो जाता. सतीश चोट के बाद भी रिंग में आये थे. उन्हें ये चोट पहले मैच में लगी थीं. सतीश की हार के साथ ही भारत के पुरुष मुक्केबाजों का टोक्यो ओलंपिक में सफ़र खत्म हो गया.
गोल्फ : पुरुष गोल्फ के अंतिम राउंड में अनिर्बान लाहिड़ी 279 के स्कोर के साथ संयुक्त रूप से 42वें स्थान पर रहे. उन्होंने चार राउंड में 67, 72, 68, 72 के स्कोर किए. उद्ययन माने 56वें स्थान पर रहे. माने ने चार राउंड में 76, 69, 70, 72 के स्कोर करते हुए 287 का स्कोर किया.