अन्तर्राष्ट्रीय

मिस्र की सेना ने उत्तरी सिनाई में 89 चरमपंथियों को किया ढेर

काहिरा: मिस्र की सेना ने रविवार को कहा कि उन्होंने हाल ही में देश के उत्तरी सिनाई प्रांत में 89 बेहद खतरनाक चरमपंथियों को मार गिराया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, हाल ही में हुए छापेमारी में मिस्र की सेना ने सटीक अवधि की पहचान किए बिना एक बयान में कहा, सेना ने 404 तात्कालिक विस्फोटक उपकरणों और चार विस्फोटक बेल्ट का पता लगाया और नष्ट कर दिया, 73 मशीनगनों को जब्त कर लिया और चरमपंथी आतंकवादियों द्वारा अपने आतंकवादी अभियानों को अंजाम देने में इस्तेमाल किए गए 52 वाहनों को नष्ट कर दिया।

बयान में यह भी कहा गया है कि “टकराव में आठ सैनिक मारे गए या घायल हो गए।” इजराइल और फिलिस्तीनी गाजा पट्टी की सीमा पर, उत्तरी सिनाई वर्षों से इस्लामिक स्टेट क्षेत्रीय आतंकवादी समूह के प्रति आतंकवादियों का ठिकाना रहा है।

Related Articles

Back to top button