स्पोर्ट्स डेस्क : ओलंपिक में भारतीय महिला हॉकी टीम ने सेमीफाइनल में जगह बनायीं है. भारतीय टीम की इस सफलता पर यूपी के सीएम योगी के साथ उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने भारतीय महिला हॉकी टीम को बधाई देने के साथ ही अगले मुकाबलों में बेहतरीन प्रदर्शन करने की शुभकामना दी है.
भारतीय महिला टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 1-0 से मात देकर सेमीफाइनल में एंट्री ली. भारत ने पहली बार 1980 में ओलंपिक में भाग लिया था और छह टीमों वाले खेल में चौथे स्थान पर रही थी. आस्ट्रेलिया को मैच में नौ पेनल्टी कॉर्नर मिले, भारत को केवल एक ही मिला. भारतीय महिला टीम को केवल तीसरी बार ओलंपिक में क्वालीफाई करने का अवसर मिला है.
भारतीय महिला हॉकी टीम के इस बेहतरीन प्रदर्शन पर सीएम योगी ने ट्वीट में लिखा, टोक्यो ओलंपिक में अद्वितीय प्रदर्शन करते हुए भारतीय महिला हॉकी टीम ने पहली बार ओलंपिक के सेमीफाइनल में प्रवेश सुनिश्चित किया है.
सम्पूर्ण देश को गौरवान्वित करने वाली इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए पूरी टीम को हार्दिक बधाई. ईश्वर से कामना है कि आपकी सफलता का यह क्रम सतत जारी रहे.
उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष तथा उन्नाव से विधायक हृदय नारायण दीक्षित ने भी भारतीय महिला हॉकी टीम की इस बेहतरीन जीत पर बधाई देते हुए ट्वीट में लिखा, भारतीय महिला हॉकी टीम ने आज टोक्यो ओलंपिक 2020 में इतिहास रचा है. ये पूरे भारत के लिए गर्व का क्षण हैं. महिला हॉकी टीम को इस बेहतरीन जीत पर बधाई एवं आगे के सेमीफाइनल मैच के लिए शुभकामनाएं.