स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और इंग्लैंड के बीच टीम सीरीज का पहला टी-20 नाटिंघम के ट्रेंट ब्रिज मैदान पर हुआ. इसी सीरीज से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का दूसरा सीजन की शुरुआत होगी. सीरीज शुरू होने से पहले बीसीसीआई ने नाटिंघम की पिच की तस्वीर साझा की है. ये तस्वीर हर क्रिकेट प्रेमियों को डरा रही है.
बीसीसीआई ने जो तस्वीर साझा की है उसमें पिच पर घास ही घास दिखाई दे रही है. निश्चित रूप से इस पिच पर तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी. इंग्लैंड की ठंड, ड्यूक्स की लहराती गेंदों से भारत हमेशा हारा है. वर्ष के आगाज में इंग्लैंड टीम भारत दौरे पर आई थी. उस दौरे पर भारत ने पहले टेस्ट हारने के बाद टर्निंग ट्रैक पर अंग्रेजों को खिलाया.
इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने स्पिन के आगे हथियार डाल दिए और भारत ने 3-1 से टेस्ट सीरीज जीती थी. उस सीरीज के बाद ही ये अटकलें लगायी जा रही थी जब भारत इंग्लैंड का दौरा करने जाएगी तो पिच घास से पटी पड़ी होगी. वही देखने को मिल रहा है.