राज्य

श्मशान घाट में मिली 9 साल की बच्ची की लाश, पुजारी समेत 4 गिरफ्तार

नई दिल्ली: दिल्ली कैंट (Delhi Cantt) इलाके में रविवार देर शाम श्मशान घाट (Crematorium Ghat) में 9 साल की बच्ची की लाश मिली थी. पुलिस ने परिवार के बयान के आधार पर श्मशान घाट के पुजारी समेत 4 लोगों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस के मुताबिक शुरुआती जांच में निकलकर सामने आया है कि बच्ची श्मशान घाट में कूलर से पानी लेने गई थी. तभी उसकी करंट लगने से मौत (Death) हो गई. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद साफ हो पाएगा कि बच्ची की मौत कैसे हुई.

पुलिस (Delhi Police) के अनुसार परिवार वालों ने बच्ची के साथ रेप के आरोप लगाए हैं. इस बारे में भी स्थिति पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आने के बाद ही क्लियर हो पाएगी. इस मामले में पुलिस ने IPC की धारा 302, पोक्सो एक्ट, 506, 342, 201, 34 के तहत केस दर्ज किया है. मामले की जांच कर रही है.

Related Articles

Back to top button