राज्य

सेंट्रल जीएसटी के सुपरिटेंडेंट व इंस्पेक्टर घूस लेते गिरफ्तार, सीबीआई ने पटना में रेस्टोरेंट से दबोचा

पटना: सीबीआई ने सेंट्रल जीएसटी के सुपरिटेंडेंट (अधीक्षक) और इंस्पेक्टर (निरीक्षक) को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। रिश्वत में ली गई रकम भी बरामद कर ली गई है। गिरफ्तारी के बाद सीबीआई की टीम ने दोनों अधिकारियों के दफ्तर और पटना स्थित आवास की तलाशी ली, जहां से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज आदि हाथ लगे हैं। मंगलवार को कोर्ट में पेश करने के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया।

सीबीआई के मुताबिक महानिदेशक, जीएसटी इंटेलिजेंस, जोनल यूनिट पटना के दफ्तर में तैनात अधीक्षक उमेश प्रसाद और इंस्पेक्टर अखिलेश प्रसाद सिंह ने एक निजी फर्म के बैंक के लेनदेन की जांच में मदद के लिए 50 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। सीबीआई से इसकी शिकायत की गई। सोमवार की शाम रिश्वत देने की बात तय हुई। दोनों अधिकारियों ने शिकायतकर्ता को बोरिंग रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में बुलाया। रिश्वत की प्रथम किस्त में 10 हजार रुपये दिये गए। जैसे ही अधिकारियों ने रुपये लिए वैसे ही पास में ही मौजूद सीबीआई की टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

सीबीआई की गिरफ्त में आया सेंट्रल जीएसटी का इंस्पेक्टर अखिलेश प्रसाद सिंह बेहद शातिर है। रिश्वत लेने के बाद जैसे ही सीबीआई की टीम उसकी ओर लपकी तो उसने बड़ी ही चलाकी से रुपये को ठिकाने लगाने की कोशिश की। उसकी चालाकी का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि सीबीआई को रिश्वत में ली गई रकम ढूंढ़ने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। सूत्रों के मुताबिक बोरिंग रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में रिश्वत लेने के बाद सीबीआई को अपनी ओर आते देख अखिलेश प्रसाद सिंह ने रुपये को नीचे गिरा दिया। इससे पहले की वह पकड़ में आता उसने पैर से उसे दूर फेंक दिया। सीबीआई को रुपये ढूंढ़ने के लिए सीसीटीवी फुटेज भी खंगालना पड़ा। आखिरकार टेबल के नीचे कोने में नोट मिल गए।

Related Articles

Back to top button