राज्यस्पोर्ट्स

इस दिन भाला फेंक फाइनल में होगी भारत और पाकिस्तान की टक्कर

स्पोर्ट्स डेस्क : टोक्यो ओलंपिक-2020 में एथलेटिक्स में भारत के नीरज चोपड़ा ने भाला फेंक फाइनल के लिए क्वालिफाई किया. भाला फेंक के मैच में प्लेयर्स को दो ग्रुप में बांटा गया था. नीरज चोपड़ा ने पहली ही कोशिश में 86.65 मीटर दूर अपना भाला फेंका और फाइनल का टिकट हासिल कर लिया.

इस दूरी को तय करके नीरज अपने ग्रुप में पहले पायदान पर रहे. दूसरे ग्रुप में पाकिस्तान के एथलीट अरशद नदीम ने 86.16 मीटर फेंक कर फाइनल के लिए क्वालिफाई किया. इन दोनों का मैच भाला फेंक टूर्नामेंट के फाइनल में 7 अगस्त को होगा. फैन्स इस मैच के लिए उत्साहित हैं. ग्रुप ए में नीरज चोपड़ा के अलावा जर्मनी के जोहान्स वेट्टर दूसरे नंबर पर रहे.

किसी भी खेल में भारत और पाकिस्तान टीम या खिलाड़ी होते हैं तो दर्शकों की सांसे थम जाती हैं. वो क्रिकेट हो या हॉकी हर खेल में दोनों टीमों का पुराना इतिहास है. वो क्रिकेट विश्व कप हो या ओलंपिक में हॉकी, भारत और पाकिस्तान के बीच टक्कर होती है. टोक्यो में भी ये टक्कर दर्शकों को रोमांचित करने वाली है.

Related Articles

Back to top button