स्पोर्ट्स डेस्क : टोक्यो ओलंपिक के दौरान राष्ट्रीय कोच सौम्यदीप राय की सहायता के लिए मनिका बत्रा ने मना कर दिया था. इंडियन टेबल टेनिस फेडरेशन इस पर मनिका बत्रा को कारण बताओ नोटिस जारी करने का फैसला लिया. मनिका के कोच सन्मय परांजपे को टोक्यो में प्रैक्टिस सीजन में आने की मंजूरी दी थी,
उन्हें स्टेडियम में आने की मंजूरी नहीं दी गयी और इस बारे में आग्रह नामंजूर किया गया था. टीटीएफआई के महासचिव अरुण बनर्जी ने कार्यकारी बोर्ड की मीटिंग के बाद एक समाचार एजेंसी से बोला कि, टोक्यो के लिए निकलने से पहले वो अच्छी तरह से जानती थी कि उसके निजी कोच को खेल के दौरान स्टेडियम में आने की मंजूरी नहीं है.
मीटिंग में ये भी फैसला हुआ है कि यदि प्लेयर फिट और उपलब्ध हैं तो उन्हें राष्ट्रीय शिविर में हिस्सा लेना होगा. मनिका ने तीन सप्ताह के ओलंपिक शिविर के दौरान सिर्फ तीन दिन हिस्सा लिया, जी साथियान ने चेन्नई में अपने निजी कोच के साथ प्रैक्टिस करने को प्राथमिकता दी थी.