स्पोर्ट्स डेस्क : टोक्यो ओलंपिक में फ्रीस्टाइल 57 किलोग्राम वेट कैटेगरी के फाइनल में रवि दहिया दो बार के विश्व विजेता रूस के जावुर युगुऐव से हारे. रवि सिल्वर मेडल लेकर ही भारत वापस आएंगे. युगुऐव ने उन्हें 3 पॉइंट से हराया. रवि ने कुश्ती के सेमीफाइनल में कजाकिस्तान के सनायेव नूरीस्लाम को मात देकर फाइनल में एंट्री ली.
पीएम मोदी ने रवि दहिया को ट्वीट से बधाई देते हुए बोला कि, रवि की लड़ने की भावना और दृढ़ता शानदार है. सिल्वर मेडल जीतने पर उन्हें बधाई. रवि और युगुऐव दोनों बेहतरीन लय में हैं. रूसी रेसलर ने भारतीय पहलवान को 6-4 से हराया था. रवि को इस चैंपियनशिप में कांस्य पदक मिला था. वही 2018 अंडर-23 चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीता था.
उनके अलावा मीराबाई चानू ने वेटलिफ्टिंग में सिल्वर, पीवी सिंधु ने बैडमिंटन में कांस्य और लवलिना बोरगोहेन ने बॉक्सिंग में कांस्य पदक जीता है. ये 2012 लंदन ओलंपिक के बाद भारत का सफल ओलंपिक है. रवि पहलवान सुशील कुमार के बाद कुश्ती के फाइनल में पहुंचने वाले दूसरे भारतीय हैं.
पहलवान सुशील ने भारत के लिए ओलंपिक में दो मेडल जीतने का रिकॉर्ड बनाया था. सुशील के अलावा योगेश्वर दत्त और साक्षी मलिक ने कांस्य जीता था. केडी जाधव भारत के लिए ओलंपिक रेसलिंग में मेडल जीतने वाले पहले रेसलर थे. उन्होंने 1952 हेलसिंकी ओलंपिक में ये कारनामा किया था.
दीपक पूनिया से पदक की उम्मीद हुई चकनाचूर
ओलंपिक में भारतीय पहलवान दीपक पूनिया को पुरुष फ्रीस्टाइल 86 किग्रा भार वर्ग के कांस्य पदक मैच में सैन मरिनो के माइल्स अमीन के हाथों 2-4 से हार मिली. दीपक को बुधवार को सेमीफाइनल मैच में अमेरिका के डेविड टेलर के हाथों हार मिली थी, दीपक से कांस्य पदक जीतने की उम्मीद थी.
हालांकि, इस हार के साथ ही उनसे कांस्य की उम्मीद भी चकनाचूर हो गई. कांस्य पदक के मैच में दीपक ने पहले पीरियड में शुरूआती दो अंक जुटाए, अमीन ने भी एक अंक हासिल किया. साथ ही दीपक पहले पीरियड में अमीन पर भारी रहे और उन्होंने 2-1 की बढ़त ली.
दूसरे पीरियड में अमीन ने लौटकर दो अंक जुटाकर 3-2 की बढ़त बनाई. इसके बाद उन्होंने दीपक को चित्त कर एक अंक बटोरा और 4-2 की बढ़त लेकर मैच को जीत कांस्य पदक झटका. दीपक अपनी शुरूआती बढ़त को बरकरार नहीं रख सके और उनका ओलंपिक में सफर यहीं खत्म हो गया.