राज्यस्पोर्ट्स

पदक की उम्मीदें चकनाचूर, विनेश फोगाट बाहर

स्पोर्ट्स डेस्क : टोक्यो ओलंपिक में दो बार की विश्व विजेता बेलारूस वेनेसा कालाजिंसकाया के महिला फ्रीस्टाइल 53 किग्रा भार वर्ग के सेमीफाइनल में हार मिलने के साथ ही भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट के रेपेचेज राउंड में जगह बनाने की उम्मीद भी चकनाचूर हो गयी और वो कांस्य पदक की दौड़ से बाहर हो गयी.

माकुहारी मेसे हॉल एक के मैट-बी पर खेले गए क्वार्टर फाइनल मैच में विनेश को वेनेसा ने 9-3 से मात दी थी. ये मैच हारने के बावजूद वो कांस्य पदक जीत सकती थीं, उसके लिए वेनेसा को अपना सेमीफाइनल मैच जीतने की जरूरत थी. वेनेसा को चीन की कियानयू पांग के हाथों हार मिली.

ओलंपिक में कुश्ती टूर्नामेंट के नियमों के मुताबिक, अंतिम फाइनलिस्ट के खिलाफ हारने वालों को कांस्य पदक के लिए हारने वाले सेमीफाइनलिस्ट के खिलाफ आपस में लड़ने का अवसर दिया जाता है. इससे पहले, विनेश ने राउंड ऑफ-8 मैच में विनेश ने स्वीडन की सोफिया मैगडालेना मैटसन को 7-1 से मात दी थी.

Related Articles

Back to top button