राज्यस्पोर्ट्स

पहलवान रवि दहिया के सिल्वर मेडल जीतने पर पीएम मोदी ने ऐसे दी बधाई

स्पोर्ट्स डेस्क : टोक्यो ओलंपिक में फ्रीस्टाइल कुश्ती में जॉइंट किलर बने पहलवान रवि दहिया को ओलंपिक शुरू होने से पहले उनसे ना के बराबर उम्मीदें थीं. रवि ने अपने पहले ही ओलंपिक में एक-एक करके सभी पहलवानों को चित्त करके फाइनल में जगह बना ली. क्वार्टर फाइनल में पिछड़ने के बावजूद रवि ने वापसी की और मैच को जीता था. फाइनल में रवि रूस ओलंपिक कमिटी के पहलवान के आगे ढेर हो गए और गोल्ड नहीं जीत सके.

रवि की इस ऐतिहासिक जीत पर पीएम मोदी ने उनको फोन करके बधाई दी और उनके प्रदर्शन की जमकर तारीफ की. पीएम मोदी ने रवि और उनके कोच अनिल मान से बात की. पीएम के अनुसार, भारत को आप पर गर्व है और आपकी ये सफलता पूरे देश को प्रेरित करेगी. उन्हें रवि को उनकी कड़ी मेहनत के लिए बधाई दी और ये भी बोला कि वो 15 अगस्त को व्यक्तिगत रूप से उन्हें बधाई देने को उत्सुक हैं.

बताते चले कि पीएम मोदी ने पूरे देश को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ओलंपिक जाने वाले सभी प्लेयर्स को लाल किले पर बुलाया है. ओलंपिक जाने से पहले भी पीएम ने प्लेयर्स से बातचीत की थी. रवि कुश्ती में भारत के लिए सिल्वर मेडल लाने वाले दूसरे पहलवान हैं. इनसे पहले सुशील कुमार ने 2012 के लंदन ओलंपिक में भारत के लिए सिल्वर मेडल जीता था.

टोक्यो में अभी तक भारत ने 5 पदक जीते हैं. 2 सिल्वर और 3 कांस्य के साथ भारत 65 वें स्थान पर काबिज है. टॉप 3 में चीन, अमेरिका और जापान है. चीन 34 गोल्ड सहित 74, अमेरिका 29 गोल्ड समेत 90 और जापान 22 गोल्ड के साथ 46 मेडल जीत चुका है.

पीएम मोदी ने ऐसे बढ़ाया पहलवान दीपक पूनिया का हौसला

वही ओलंपिक में भारतीय पहलवान दीपक पूनिया (86 किग्रा) का कांस्य पदक जीतने का सपना टूट गया. कांस्य के लिए हुए मैच में दीपक को सैन मैरिनो के पहलवान नज्म माइलेस अमीन के हाथों 2-4 से हार मिली है. दीपक ने माइलेस को कड़ी टक्कर दी, मैच के आखिरी पलों में ये भारतीय पहलवान जीत से दूर रह गया. दीपक को मिली हार पर पीएम मोदी ने उनका हौसला बढ़ाया .

Related Articles

Back to top button