स्पोर्ट्स डेस्क : ओलंपिक में भारत से कुश्ती में मेडल के दावेदार भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया ने एशियाई चैंपियनशिप के ब्रॉन्ज मेडलिस्ट ईरान के मोर्टेजा घियासी को चित करके जीत दर्ज की. बजरंग ने ओलंपिक का आगाज जीत से किया था. उन्होंने किर्गिस्तान के एर्नाजर अकमातालिवे पर तकनीकी आधार पर जीत दर्ज की.
ईरान के मोर्टेजा ने पूर्व अफ्रीकी विजेता ट्यूनीशिया के हैथेम दखलौई को मात दी थी. प्री-क्वार्टर फाइनल में बजरंग ने एक समय किर्गिस्तान के पहलवान पर 3-1 की बढ़त ली थी. दूसरे पीरियड में तो बजरंग ने अकमातालिव की टांग पकड़कर फीतले दांव लगाने की कोशिश की, दूसरी टांग हाथ में नहीं आने से चूक गए.
अंतिम कुछ सेकंड में अकमातालिवे ने वापसी की और दो बार पूनिया को रिंग से बाहर को 2 पॉइंट हासिल किए. स्कोर 3-3 से बराबर हो गया था. मैच खत्म होने पर किसने एक साथ अधिक पॉइंट हासिल किए, इसपर मैच का नतीजा निकला. बजरंग ने एक साथ 2 पॉइंट बनाये थे. इस आधार पर उन्हें विजेता घोषित किया गया.
एक अन्य भारतीय पहलवान सीमा बिस्ला को अपने पहले ओलंपिक में महिलाओं की 50 किलोग्राम फ्रीस्टाइल के पहले मैच में ट्यूनीशिया की सारा हमदी से हारी. मारिया तीन बार की ओलंपिक मेडल विनर और 2019 की विश्व विजेता हैं