स्पोर्ट्स डेस्क : पीएम मोदी ने बताया कि राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड का नाम बदलकर मेजर ध्यानचंद खेल रत्न अवॉर्ड रखा गया. उन्होंने बोला कि देशवासियों के आग्रह के बाद उन्होंने ये फैसला किया है. ये अवॉर्ड देश का बड़ा खेल सम्मान है.
एक अन्य ट्वीट में पीएम ने लिखा, देश को गर्वित कर देने वाले पलों के बीच अनेक देशवासियों का ये आग्रह सामने आया है कि खेल रत्न पुरस्कार का नाम मेजर ध्यानचंद जी को समर्पित किया जाये. लोगों की भावनाओं को देखते हुए, इसका नाम मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार हो रहा है. जय हिंद!
भारतीय हॉकी टीम के लिए ओलंपिक यादगार रहा है. ओलंपिक में भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने 41 वर्ष बाद कोई मेडल जीता, महिला टीम चौथे नंबर पर रही. दोनों टीमें कांस्य पदक मैच तक पहुंचीं, पुरुष टीम ने जीत हासिल की, महिला टीम 3-4 के अंतर से हारी.