उत्तर प्रदेशब्रेकिंगराज्यलखनऊ

लखनऊ से नई दिल्ली के बीच शनिवार से चलेगी तेजस एक्सप्रेस

लखनऊ:  रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की भीड़ को देखते हुए लखनऊ होकर अप-डाउन में चलने वाली 02575/02576 हैदराबाद-गोरखपुर-हैदराबाद साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि तत्काल प्रभाव से 31 अक्टूबर तक बढ़ा दी है। इसके अलावा लखनऊ होकर चलने वाली गोरखपुर-बांद्रा-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन के फेरे बढ़ा दिए गए हैं। इससे यात्रियों को वेटिंग से राहत मिलेगी।

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) पंकज कुमार ने शुक्रवार को बताया कि यात्रियों की बढ़ती हुई भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने लखनऊ होकर अप-डाउन में चलने वाली 02575/02576 हैदराबाद-गोरखपुर-हैदराबाद साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि अब 31 अक्टूबर तक बढ़ा दी है। हैदराबाद- गोरखपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (02575) हैदराबाद से 06 अगस्त से 29 अक्टूबर तक लखनऊ होते हुए प्रत्येक शुक्रवार को चलाई जाएगी। इसी तरह से वापसी गोरखपुर-हैदराबाद साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (02576) गोरखपुर से लखनऊ होते हुए 08 अगस्त से 31 अक्टूबर तक प्रत्येक रविवार को चलाई जाएगी। यह स्पेशल ट्रेन 31 अक्टूबर तक पूर्व निर्धारित रेक, समय, मार्ग और ठहराव के आधार पर ही चलाई जाएगी।

उन्होंने बताया कि लखनऊ होकर मुम्बई के बीच आवागमन करने 05301/05302 गोरखपुर-बांद्रा-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन के फेरे बढ़ा दिए गए हैं। इससे यात्रियों को वेटिंग से राहत मिलेगी। लखनऊ होकर चलने वाली गोरखपुर-बांद्रा स्पेशल ट्रेन (05301) गोरखपुर से 06, 13 एवं 20 अगस्त को तीन अतिरिक्त फेरों के लिए चलाई जाएगी। इसी तरह से वापसी में लखनऊ होकर चलने वाली बांद्रा-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन (05302) बांद्रा से 07, 14 एवं 21 अगस्त को तीन अतिरिक्त फेरों के लिए चलाई जाएगी। इन स्पेशल ट्रेनों के सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे। इसमें कन्फर्म टिकट पर ही यात्री सफर कर सकेंगे। यात्रियों के लिए कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य है।

लखनऊ से नई दिल्ली के बीच शनिवार से चलेगी तेजस एक्सप्रेस

भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) देश की पहली कॉरपोरेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस का संचालन शनिवार से लखनऊ से नई दिल्ली के बीच फिर से शुरू करने जा रहा है। तेजस एक्सप्रेस के संचालन की सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं। सात अगस्त से यह ट्रेन सप्ताह में चार दिन शनिवार, रविवार, सोमवार और शुक्रवार को चलेगी। लखनऊ जंक्शन से सुबह 6:10 बजे रवाना होकर नई दिल्ली दोपहर 12:25 बजे पहुंचेगी। वापसी में नई दिल्ली से अपराह्न 03:40 बजे चलकर रात 10:05 बजे लखनऊ जंक्शन पर पहुंचेगी।

Related Articles

Back to top button