स्पोर्ट्स डेस्क : हाल ही में सीमित ओवरों के लिए श्रीलंका दौरे पर गये भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल कोरोना पॉजिटिव हुए थे. हालांकि, अब उन्होंने कोरोना से जंग जीत ली है. चहल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से ये जानकारी देते हुए फैन्स को शुक्रिया बोला. श्रीलंका दौरे पर चहल को दो वनडे और एक टी20 खेलने का अवसर मिला था.
दूसरे टी20 से पहले वो क्रुणाल पांड्या के संपर्क में आए थे, जो दूसरे मैच से ठीक पहले कोरोना की चपेट में आये थे. क्रुणाल के संपर्क में आए 8 प्लेयर्स को मेडिकल अधिकारियों ने आइसोलेशन में भेजा था. इसकी वजह से टीम इंडिया को आखिरी दो टी20 में केवल पांच बल्लेबाजों के साथ सीरीज खेलनी पड़ी थी और उसने अंतिम दोनों मैच हारकर 1-2 से ये सीरीज गंवा दी थी.
जब टीम इंडिया को स्वदेश लौटना था, तब युजवेंद्र चहल आरटी पीसीआर टेस्ट में कोरोना पॉजिटिव निकले. चहल के अलावा कृष्णप्पा गौतम भी कोरोना की चपेट में आये थे. इसकी वजह से ये तीनों प्लेयर कोरोना प्रोटोकॉल के तहत बाकी भारतीय दल के साथ वापस स्वदेश नहीं लौट सके थे.