IGI एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, अलकायदा ने भेजा धमकी भरा मेल
नई दिल्ली स्थित आईजीआई एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अल कायदा ने IGI एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की दी धमकी है. आतंकी संगठन अलकायदा ने दिल्ली पुलिस को एक धमकी भरा ईमेल भेजा है. इस मेल में आतंकी संगठन अलकायदा नई दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी इंटरनेशन एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी है.
इस सूचना के बाद दिल्ली पुलिस सहति सभी सुरक्षा एजेंसियां एक्टिव हो गई हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईजीआई एयरपोर्ट के पर्सनल स्टाफ की ओर से हवाई अड्डा संचालन नियंत्रण केंद्र को सूचित किया है कि अल कायदा सरगना एक धमकी भरा ई-मेल मिला है जिसमें इसमें एयरपोर्ट को बम उड़ाने की धमकी दी गई है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस मेल में कहा गया है कि करनबीर सूरी उर्फ मोहम्मद जलाल और उसकी पत्नी शैली शारा उर्फ हसीना रविवार को सिंगापुर से भारत आ रहे हैं. वे एक से तीन दिनों में एयरपोर्ट पर बम रखने की योजना बना रहे हैं.’ वहीं ‘ईमेल की जांच के बाद डीआईजी ने जानकारी देते हुए बताया कि हाल के दिनों में इन्हीं नामों और ऐसी जानकारी के साथ ही धमकी भरे मैसेज मिले थे. जिसे बॉम्ब थ्रेट असेसमेंट कमिटी (BTAC) ने इसे अविशिष्ट घोषित किया था.’
वहीं दिल्ली एयरपोर्ट की ओर से जानकारी देते हुए बताया गया कि, सिक्योरिटी ऑपरेशंस कंट्रोल सेंटर (SOCC) ने दिल्ली पुलिस सहित सभी संबंधित सुरक्षा एजेंसियों को जानकारी दे दी है. इसके साथ ही एयरपोर्ट ने सुरक्षाबलों को अलर्ट करते हुए सुरक्षा भी पहले से कड़ी कर दी है. एयरपोर्ट के सभी टर्मिनल पर तोड़फोड़ निरोधी जांच की जा रही है. इसके अलावा सभी एंट्री प्वाइंट पर गाड़ियों की चेकिंग और पैट्रोलिंग बढ़ा दी गई है.