उत्तर प्रदेशफीचर्ड

मल्टीनेशनल कंपनी की नौकरी छोड़ प्रधानी का चुनाव लड़ रही प्रिया

priya-pradhan-electionमेरठ. उत्तर प्रदेश गांव की गवर्नमेंट बनाने और उसके विकास का जिम्मा उठाने के लिए एक बीटेक और एमबीए पास मल्टीनेशनल कंपनी में इंजिनियर ने ग्राम प्रधानी का चुनाव लड़ने का फैसला कर सभी को चूका दिया है.

एक मल्टीनेशनल कंपनी में 40 हजार रुपये प्रतिमाह की नौकरी छोड़ कर ग्राम पंचायत तैमूरपुर दीपा की प्रिया ने नामांकन कर दिया. उसके इस कदम की चारो ओर चर्चा हो रही है.

दैनिक अख़बार अमर उजाला में छपी खबर के मुताबिक विकास क्षेत्र मोहम्मदपुर देवमल की पंचायत तैमूरपुर दीपा से महादेवपुरम कॉलोनी निवासी सुनील कुमार ढाका एडवोकेट की पुत्री प्रिया (25) ने ग्राम प्रधान के चुनाव में अपनी किस्मत अजमा रहीं हैं यह सीट महिला अरक्षित है और यहां से 20 से भी ज्यादा महिलाओं ने नामांकन किया है. लेकिन प्रिय को छोड़कर सभी शादी शुदा हैं.

प्रिय का मानना है के पड़े लिखे युवक और युवतियों को राजनीती में आना चाहिए. उनका कहना है कि यह गांव जिला पंचायत मुख्यालय से सटे होने के बावजूद इसका विकास नहीं हो पाया है. यही वजह है कि उन्होंने एलजी कंपनी में एचआर की नौकरी छोड़ प्रधानी का चुनाव लड़ रही हैं.

उनका कहना है कि गांव का विकास ही उनकी पहली प्राथमिकता है.

Related Articles

Back to top button