स्पोर्ट्स डेस्क : श्रीलंका के तीन में से दो क्रिकेटर इंग्लैंड दौरे पर बायो बबल प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने के बाद अब देश छोड़कर अमेरिका शिफ्ट होने पर सोच रहे है. इन प्लेयर्स के नाम की पुष्टि नहीं की जा सकी है लेकिन ये प्लेयर श्रीलंका को छोड़कर अमेरिका की टीम से अपने क्रिकेट करियर को दोबारा से शुरू करने की तैयारी कर रहे हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक, इनमे से एक प्लेयर ने पिछले हफ्ते ही देश छोड़ने का फैसला लिया था, लेकिन अब एक और खिलाड़ी ने उनका साथ पकड़ लिया है. एक अन्य रिपोर्ट के मुताबिक, बैन झेल रहे 2 प्लेयर अगले 3 वर्षों के लिये अमेरिका के क्रिकेटिंग एक्शन का हिस्सा बनने की तैयारी कर रहे हैं जिसमें उन्हें 125,000 डॉलर (2,49,32,412.50 श्रीलंकाई रुपये) सालाना की रकम मिलेगी.
रिपोर्ट में ये भी दावा हो रहा है कि दोनों प्लेयर्स को श्रीलंका के पूर्व दिग्गज प्लेयर्स की ओर से अमेरिका में जाकर खेलने के लिये प्रोत्साहित किया जा रहा है. रिपोर्ट में बोला गया है कि इन खिलाड़ियों को अमेरिका के लिये लगभग 2.5 करोड़ श्रीलंकाई रुपये के सालाना करार पर अनुबंधित किया जायेगा.
मालूम चला है कि एक खतरनाक दुर्घटना के मामले में प्लेयर पर झूठ बोलने के आरोप में डिसिप्लिनरी कमिटी की ओर से कुछ टाइम पहले कार्रवाई हुई थी, जिसके बाद वो एसएलसी सीईओ से अपनी सजा का बदला लेने की तैयारी कर रहा है. इतना ही नहीं ये दिग्गज प्लेयर उन दो प्लेयर्स के प्लेयर मैनेजर का अच्छा दोस्त है जो कि देश छोड़ना चाह रहे हैं. इस दिग्गज प्लेयर की क्रिकेट सर्किल में अच्छी खासी पहचान है और वो कोवर्ट गेम्स के लिये काफी फेमस हैं.