राज्यस्पोर्ट्स

क्यों अस्थाई रूप से निलंबित हुई पहलवान विनेश फोगाट, जानें वजह

स्पोर्ट्स डेस्क : पहलवान विनेश फोगाट को ‘अस्थाई रूप’ से अनुशासनहीनता के लिए भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) ने निलंबित किया है और साथ ही दुर्व्यवहार के लिए युवा सोनम मलिक को कारण नोटिस जारी किया है. विनेश को नोटिस का जवाब देने के लिए 16 अगस्त तक का टाइम मिला है.

इसमें अनुशासनहीनता के तीन आरोप लगाये गये हैं. कोच वोलेर एकोस के साथ हंगरी में ट्रेनिंग कर रही विनेश वहां से सीधे टोक्यो पहुंची थीं, जहां उन्होंने खेल गांव में रहने और भारतीय टीम के अन्य मेंबर्स के साथ ट्रेनिंग करने से मना किया. जवाब नहीं देने तक वो किसी राष्ट्रीय या अन्य घरेलू टूर्नामेंट में प्रतिस्पर्धा पेश नहीं कर पाएगी और डब्ल्यूएफआई अंतिम फैसला करेगा.

Related Articles

Back to top button