लगातार तीसरे दिन शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत
नई दिल्ली। सप्ताह के पहले दो कारोबारी दिन सोमवार और मंगलवार की मामूली मजबूती के बाद आज बुधवार को भी भारतीय शेयर बाजार में तेजी बने रहने के आसार नजर आ रहे हैं। आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) दोनों जगहों पर कारोबार में शुरुआती तेजी बनी हुई है।
आज बीएसई का सेंसेक्स 175.99 अंक की तेजी के साथ 54,730.65 अंक के स्तर पर खुला। वहीं एनएसई के निफ्टी ने 47.20 अंक की उछाल के साथ 16,327.30 अंक के स्तर पर आज के कारोबार की शुरुआत की। इसके पिछले कारोबारी दिन यानी मंगलवार को शेयर बाजार के दोनों सूचकांकों सेंसेक्स और निफ्टी ने मामूली मजबूती के साथ दैनिक कारोबार का अंत किया था। बीएसई का सेंसेक्स 151.81 अंक की मजबूती के साथ 54,554.66 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं एनएसई का निफ्टी भी 21.85 अंक की बढ़त के साथ 16,280.10 अंक के स्तर पर बंद हुआ था।
आज प्री-ओपनिंग सेशन में शेयर बाजार की सपाट शुरुआत हुई थी। सेंसेक्स 39.71 अंक की मामूली मजबूती के साथ 0.07 फीसदी की बढ़त के साथ 54,594.37 अंक के स्तर पर खुला था। वहीं प्री ओपनिंग सेशन में निफ्टी 0.03 फीसदी की उछाल के साथ 5.10 अंक चढ़ कर 16,285.20 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।