स्पोर्ट्स डेस्क : आईसीसी द्वारा जारी ताजा टेस्ट रैकिंग में भारतीय कप्तान विराट कोहली पांचवें पायदान पर आ गए हैं. कोहली के 791 प्वॉइंट हैं. कोहली पहले चौथे नंबर थे. न्यूजीलैंड के केन विलियमसन 901 प्वॉइंट के साथ टॉप पर हैं. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ टेस्ट रैंकिंग में 891 प्वॉइंट के साथ दूसरे नंबर पर हैं. ऑस्ट्रेलियाई मार्नस लाबुशेन के 878 प्वॉइंट हैं.
इंग्लैंड के कप्तान जो रूट को भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में शानदार प्रदर्शन के चलते टेस्ट रैंकिंग में चौथे नंबर पर हैं. जो रूट ने पहली पारी में 64 रन बनाये और दूसरी पारी में 109 रन बनाये. रोहित शर्मा छठें और ऋषभ पंत सातवें नंबर पर हैं. गेंदबाजों में टेस्ट रैंकिंग की बात की जाये तो जसप्रीत बुमराह की टॉप 10 में लौटे. वो 760 प्वॉइंट के साथ नौवें नंबर पर हैं.
रविचंद्रन अश्विन दूसरे नंबर पर हैं. गेंदबाजों की टेस्ट रैंकिंग में पहले स्थान पर 908 पॉइंट के साथ ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस हैं. न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी तीसरे नंबर पर हैं. इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन 795 प्वॉइंट के साथ सातवें नंबर पर हैं.