अन्तर्राष्ट्रीय
फिलीपींस में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, तीव्रता 7.3
मनीला। दक्षिणी फिलीपींस के दावाओ ओरिएंटल प्रांत में गुरुवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 7.3 मापी गई है।
फिलीपींस के इंस्टीट्यूट ऑफ वोलकानोलॉजी एंड सीसमिलॉजी की ओर से कहा गया है कि भूकंप गवर्नर जेनेरोसो शहर से लगभग 67 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में 69 किलोमीटर की गहराई पर आया। भूकंप के झटके दक्षिणी कोटाबाटो प्रांत, मिनडानाओं द्वीप और लेइटे प्रांत में भी महसूस किए गए।
उल्लेखनीय है कि फिलीपींस पैसिफिक रिंग ऑफ फायर क्षेत्र में आता है यहां पर अक्सर भूकंप के झटके मदसूस किए जाते हैं।