स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय महिला क्रिकेटर्स स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर इंग्लैंड में ‘द हंड्रेड’ क्रिकेट टूर्नामेंट में खेल रहीं है और अब दोनों स्वदेश लौटने वाली है. मंधाना साउदर्न ब्रेव की ओर से खेल रहीं थीं और उन्होंने अगले महीने ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले परिवार के साथ टाइम बिताने के लिए स्वदेश वापस लौटने का फैसला लिया है.
मंधाना की जगह आयरलैंड की गैबी लेविस को साउदर्न ब्रेव टीम में शामिल किया जाएगा. हरमनप्रीत कौर अपनी चोट की वजह से भारत लौटने वाली है. हरमनप्रीत कौर मैनचेस्टर ओरिजनल्स टीम का हिस्सा थी. मंधाना के अनुसार, मैं फाइनल तक टीम के साथ रहना चाहती थी, लेकिन हम काफी टाइम से घर से दूर हैं और आगे भी कई दौरे होने हैं.
मैं टीम को लॉर्ड्स में देखूंगी और उम्मीद करती हूं कि वे अच्छी फॉर्म जारी रखेंगे. ये शानदार टूर्नामेंट है और मुझे काफी मजा आया. मैनचेस्टर ओरिजनल्स ने हरमनप्रीत के कवर का अब तक खुलासा नहीं किया है. मंधाना ने वेल्श फायर के खिलाफ 52 गेंदों पर 78 रनों की पारी खेली थी, जोकि उनकी इस टूर्नामेंट में बेस्ट पारी थी.
वो टूर्नामेंट में अभी तक 167 रन बना चुकी हैं. दूसरी ओर हरमनप्रीत ने तीन पारियों में अभी तक 104 रन बनाए हैं. मंधाना और हरमनप्रीत के अलावा शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा और जेम्मिाह रोड्रिग्वेज भी द हंड्रेड टूर्नामेंट का हिस्सा हैं. शेफाली बर्मिंघम फीनिक्स की ओर से जबकि दीप्ति लंदन स्पिरिट के लिए खेल रही हैं.
जेम्मिाह नॉर्थन सुपरचार्जर्स के लिए खेल रही हैं. भारतीय महिला क्रिकेट टीम को आगे अभी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है, जहां टीम को टेस्ट, वनडे और टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है. इस दौरे के लिए भारतीय टीम का बेंगलुरु में कैंप शुरू हो गया है.