स्पोर्ट्स डेस्क : दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर डेविड वीज 17 अक्टूबर से शुरू होने वाले टी-20 विश्व कप में नामीबिया की ओर से खेलते नजर आएंगे. वीज ने वर्ष 2017 में दक्षिण अफ्रीका की टीम को अलविदा बोला था. मौजूदा टाइम में वीज पाकिस्तान सुपर लीग में लाहैर कलंदर्स के लिए खेलते हैं. वीज ने आईपीएल में विराट की कप्तानी वाली आरसीबी की ओर से भी खेला है.
वीज ने वर्ष 2013 में श्रीलंका के खिलाफ अपना टी-20 डेब्यू किया था. वीज ने 36 साल की उम्र में कोलपैक डील साइन किया था. इसके बाद वो ससेक्स काउंटी क्रिकेट क्लब से जुड़ गए. ससेक्स काउंटी क्रिकेट क्लब से जुड़ने के चलते वो दक्षिण अफ्रीका की ओर से नहीं खेल सकते थे. इसी वजह से उन्होंने साउथ अफ्रीका के लिए क्रिकेट से संन्यास ले लिया.
बताते चले कि शुक्रवार को भारत के उनमुक्त चंद ने भी भारतीय क्रिकेट को अलविदा बोला था. वर्ष 2012 में अंडर 19 वर्ल्ड कप में भारत को चैंपियन बनाने वाले उन्मुक्त ने 28 वर्ष की उम्र में भारतीय क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया. अंडर 19 वर्ल्ड कप के फाइनल में उन्मुक्त ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 111 रनों की शतकीय पारी खेली थी.
इसके बाद उन्हें आईपीएल में खेलने का मौका मिला लेकिन वो इस मौके को भुना नहीं पाए. डेब्यू मैच में वो ब्रेट ली गेंद पर जीरो पर क्लीन बोल्ड हो गए.