राज्यस्पोर्ट्स

ओलंपिक में कांस्य पदक से चूकने वालों को टाटा मोटर्स देगा ये तोहफा

स्पोर्ट्स डेस्क : टोक्यो ओलंपिक में इस बार भारत का प्रदर्शन बेहतरीन रहा. भारत ने इस टूर्नामेंट में सात मेडल जीते. देश को यहां एक गोल्ड, दो सिल्वर और चार कांस्य अपने नाम किये. नीरज चोपड़ा ने देश को एकमात्र गोल्ड जैवलिन थ्रो में दिलाया. मीराबाई चानू ने वेटलिफ्टिंग और पहलवान रवि दहिया ने कुश्ती में सिल्वर मेडल दिलाया.

भारत ने जो चार कांस्य पदक जीते, उनमें बैडमिंटन में पीवी सिंधु, बॉक्सिंग में लवलीना बोरगोहेन, कुश्ती में बजरंग पूनिया और पुरुष हॉकी टीम का नाम रहा. इन प्लेयर्स के मेडल जीतने के बाद इनामों की जमकर बारिश हुई. हालांकि कुछ ऐसे प्लेयर भी रहे, जो चौथे स्थान पर रहकर मेडल जीतने में सफल नहीं हो सके.

इन प्लेयर्स को लेकर टाटा मोटर्स ने बड़ा ऐलान किया है. टाटा मोटर्स ने ऐलान किया है कि वो ओलंपिक में कांस्य मेडल से चूकने और चौथे स्थान पर रहने वाले भारतीय प्लेयर्स को अलट्रोज कार गिफ्ट में देगा. टाटा मोटर्स ने बोला कि, हम कांस्य से चूक कर चौथे स्थान पर रहने वाले प्लेयर्स को अलट्रोज कार भेंट करेंगे.

उन्होंने बेशक पदक नहीं जीता, करोड़ों दिलों को जीता और अरबों लोगों को प्रेरित किया. जो प्लेयर पदक के नजदीक आकर चूक गए, उनमें सबसे आगे नाम महिला गोल्फर अदिति अशोक का है. अदिति का कुल स्कोर 15 अंडर 269 रहा और वो दो स्ट्रोक्स से पदक जीतने से चूक गई. ओलंपिक में उनके अलावा पहलवान दीपक पूनिया और भारतीय महिला हॉकी टीम भी चौथे स्थान पर रहते हुए पदक से चूक गए थे.

Related Articles

Back to top button