नक्सली हमले में संघर्ष करते हुए शोभित ने दी थी प्राणों की आहुति
हापुड़: उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ के रहने वाले शहीद शोभित शर्मा सीआरपीएफ के 212वीं बटालियन के सिपाही थे, जो कि छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों के हमले में शहीद हो गए थ. शहीद शोभित शर्मा के परिवार में उनकी पत्नी व उनका एक 12 वर्षीय बेटा है. एबीपी गंगा की टीम शहीद शोभित शर्मा के परिवार का हाल जानने पहुंची तो उनके घर पर उनका 12 वर्षीय बेटा कृष्णा और उनके ससुर भीमसेन मिले. उनका कहना है कि, उन्हें गर्व है कि शहीद शोभित शर्मा उनके परिवार का हिस्सा थे, और जो अपनी जान की परवाह किए बगैर देश की सेवा में शहीद हो गए थे, लेकिन कहीं ना कहीं उन्हें इस बात का दुख भी है कि, अब शोभित उनके बीच नहीं रहे.
शहीद शोभित शर्मा की याद में उनके पैतृक गांव मुदाफरा में शहीद शोभित शर्मा की मूर्ति का अनावरण सरकार की ओर से कराया गया है. परिवार को भी हर संभव मदद सरकार की ओर से की गई है. इस बीच जब हमने शहीद जवान के पुत्र कृष्णा से बात की, तो उन्होंने भी हमें यही बताया कि, उन्हें अपने पिता पर गर्व है, कि वह देश सेवा में शहीद हो गए थे, और उनके पुत्र कृष्णा का कहना है कि, वह भी भविष्य में आगे चलकर अपने पिता की तरह सीआरपीएफ में फौजी बनना चाहते हैं, और देश की सेवा करना चाहते हैं.
शहीद शोभित शर्मा 2004 में सीआरपीएफ में भर्ती हुए थे और वह सीआरपीएफ की 212 बटालियन के सिपाही थे. 13 मार्च 2018 को छत्तीसगढ़ के सुकमा में सीआरपीएफ के 9 जवान नक्सलियों के विरुद्ध लड़ते हुए I.E.D ब्लास्ट में शहीद हो गए थे. शहीद हुए 9 जवानों में शोभित शर्मा भी शामिल थे.