स्पोर्ट्स डेस्क : सोमवार को जारी टेनिस की ताजा रैंकिंग में दुनिया के नंबर वन प्लेयर नोवाक जोकोविच 12,113 अंकों के साथ पहले स्थान पर हैं. जोकोविच 334 सप्ताह से शीर्ष पर हैं. दानिल मेदवेदेव 10,620 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं, स्टेफानोस सितसिपास 8350 अंकों के साथ तीसरे पायदान पर है. चौथे पर स्थान राफेल नडाल (7815) हैं.
बताते चले कि इससे पहले रोजर फेडरर 310 सफ्ताह तक शीर्ष पर थे. मगर ताजा रैंकिंग में स्विस स्टार 4215 अंकों के साथ नौवें स्थान पर हैं. उधर, शीर्ष वरीयता प्राप्त रूस के दानिल मेदवेदेव ने अमेरिकी क्वालीफायर रीली ओपेलका को 6-4, 6- 3 से हराकर नेशनल बैंक ओपन टेनिस खिताब जीता.
इस वर्ष ये उनकी तीसरी और कैरियर की 12वीं जीत थी. बताते चले कि नोवाक जोकोविच की निगाह कैलेंडर ग्रैंड स्लैम पर है. अगर वो यूएस ओपन जीत लेते हैं तो 1969 के बाद पहले ऐसे प्लेयर होंगे जो एक ही वर्ष में चारों ग्रैंडस्लैम जीतेंगे.
ये भी पढ़े : इस वजह से अमेरिकी ओपन में नहीं खेलेंगे टेनिस स्टार रोजर फेडरर