राष्ट्रीय
एटीएम का पासवर्ड सिर्फ चार अंकों का ही क्यों होता है? जानिये रोचक वजह
नई दिल्ली : अमूमन सभी लोग एटीएम का उपयोग करते हैं। आज पैसों के लेन-देन के सबसे सुविधाजनक माध्यमों में से एक है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि एटीएम पासवर्ड सिर्फ चार अंकों का (फोर डिजीट) ही क्यों होता है? क्यों नहीं आपके ई-मेल, फेसबुक अकाउंट या इंटरनेट बैंकिंग की तरह कम से कम छह अंकों का होता है?
आविष्कार की पत्नी है इसकी वजह
जानिये, एटीएम का इंडिया कनेक्शन!
वैश्विक तौर पर एटीएम जिसका पूरा नाम ऑटोमैटेड टेलर मशीन है, का उपयोग सन 1967 से किया जा रहा है। इसका आविष्कार करने वाले बेरॉन का जन्म भारत के पूर्वोत्तर स्थित राज्य मेघालय की राजधानी शिलॉन्ग में हुआ था।