राज्यस्पोर्ट्स

ओडिशा में ऐसा हुआ पुरुष व महिला हॉकी टीम का स्वागत

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय पुरुष हॉकी और महिला हॉकी टीमों ने ओलंपिक में बेहतरीन प्रदर्शन किया. ओडिशा में इन दोनों टीमों का जोरदार स्वागत हुआ. भुवनेश्वर हवाई अड्डे पर दोनों टीमों का स्वागत करने के लिए प्रदेश के खेलमंत्री टी के बहेड़ा और भारतीय पुरुष हॉकी टीम के पूर्व कप्तान दिलीप टिर्की मौजूद थे.

प्लेयर्स को दो अलग-अलग बसों में होटल ले जाया गया, जहां आराम करने के बाद वे अभिनंदन समारोह में भाग लेंगे. इसमें सीएम नवीन पटनायक भी मौजूद होंगे. कार्यक्रम के मुताबिक टीम होटल में लंच करेगी और पत्रकारों से बातचीत के बाद कलिंगा स्टेडियम रवाना होगी. कलिंगा स्टेडियम पर दोनों टीमों का सीएम नवीन पटनायक के साथ फोटो सेशन होगा.

ओडिशा के पारंपरिक और लोक नृत्य समूहों ने कार्यक्रम पेश किए. शहर के लोग भी सड़कों के दोनों ओर प्लेयर्स के स्वागत के लिए जमा थे. ओडिशा सरकार 2018 से भारतीय हॉकी टीमों की ऑफिशियल प्रायोजक है. पुरुष टीम ने ओलंपिक में 41 साल बाद भारत के लिए पदक जीता. महिला टीम ने पहली बार सेमीफाइनल तक का सफर तय किया.

Related Articles

Back to top button