रक्षाबंधन पर अपनी बहन को दें 7,000 रुपये से कम कीमत वाले शानदार स्मार्टफोन, जानें पूरी डिटेल
मुंबई: रक्षाबंधन का पर्व श्रावण मास की पूर्णिमा के दिन बड़े ही धूम – धाम से मनाया जाता है। चूंकि राखी का त्योहार नजदीक आ चुका है। ऐसे में अगर आप अपनी प्यारी सी बहन को कम कीमत में कोई शानदार फीचर्स वाला स्मार्टफोन गिफ्ट के बारे में विचार कर रहे हैं तो हमारी ये खबर आपके लिए काम की हो सकती है। क्योंकि आज हम यहां आपको 10,000 रुपये के अंदर आने वाले स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं, इन स्मार्टफोन्स को देखकर बहन के चेहरे पर भी मुस्कान आ जाएगी। तो आइए जानते हैं कुछ चुनिंदा स्मार्टफोन्स के बारे में विस्तार से।
Tecno Spark Go 2021
कीमत : 7,299 रुपये
ये स्मार्टफोन 6.52-इंच का डिस्प्ले HD+ रिजॉल्यूशन के साथ आता है। इसमें सेल्फी के लिए, 8MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा दिया गया है। इसके अलावा इसमें 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। Tecno Spark Go 2021 स्मार्टफोन माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के साथ 2GB रैम और 32GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ आता है। Tecno Spark Go 2021 में कनेक्टिविटी के लिए डुअल 4G VoLTE, माइक्रोयूएसबी पोर्ट, वाईफाई, ब्लूटूथ और एक 3.5 मिमी हेडफोन जैक शामिल हैं।
Realme C25s
कीमत : 9,999 रुपये
इस स्मार्टफोन को दो स्टोरेज में लॉन्च किया गया है। इसके 4GB + 64GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 9,999 रुपये है। जबकि 4GB + 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 10,999 है। फोन दो कलर ऑप्शन- वाटरी ग्रे और वाटरी ब्लू में उपलब्ध है। स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। 13-मेगापिक्सल का मुख्य सेंसर, 2-मेगापिक्सल का ब्लैक एंड व्हाइट सेंसर और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस उपलब्ध करवाया गया है। Realme C25s 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,000mAh की बड़ी बैटरी के साथ आता है।
Infinix Hot 10S
कीमत : 9,999 रुपये
इस स्मार्टफोन में LED फ्लैश के साथ ट्रिपल-रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। डिवाइस में 48MP मुख्य कैमरा, 2MP डेप्थ सेंसर और AI लेंस दिया गया है। Hot 10S में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है।