राज्यस्पोर्ट्स

अपनी पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस में भावुक हुई टेनिस स्टार नाओमी ओसाका

स्पोर्ट्स डेस्क : टेनिस स्टार नाओमी ओसाका ने हाल ही में मानसिक स्वास्थ्य कारणों से फ्रेंच ओपन से नाम वापस लेने के बाद अपनी पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस में आंसुओं पर काबू नहीं रख सकीं. सिनसिनाटी ओपन से पहले कॉन्फ्रेंस में एक स्थानीय रिपोर्टर ने उनसे पूछा कि शोहरत और मीडिया से संबंधों में संतुलन कैसे बनाती हैं, इस पर ओसाका ने बोला कि, मुझे नहीं पता कि कैसे संतुलन बनाया जाए. मैं कोशिश कर रही हूं जैसे कि आप लोग कर रहे हैं.

एक पत्रकार ने उनसे टेनिस से जुड़े सवाल पूछे तो उनके आंसू बहने लगे. चार बार की ग्रैंडस्लैम चैम्पियन ये जापानी खिलाड़ी कुछ देर के लिए कमरे से बाहर भी गई और आकर पूरी कॉन्फ्रेंस खत्म की. उन्होंने बोला है कि वो सिनसिनाटी ओपन में अपनी पुरस्कार राशि हैती के भूकंप पीड़ितों को दान देंगी.

उन्होंने बोला कि, मुझे लगता है कि मैं उतना नहीं कर पा रही हूं. मैं सोच रही हूं कि और क्या कर सकती हूं. उन्होंने आगे बोला कि, सबसे पहले तो पुरस्कार राशि दूंगी, ताकि लोगों में जागरूकता पैदा हो. इसीलिए मैंने इसकी घोषणा की है. हैती में आए विनाशकारी भूकंप से अब तक करीब 1400 लोग मारे जा चुके हैं.

ओसाका के पिता हैती के ही हैं और मां जापानी हैं. उन्हें सिनसिनाटी ओपन में पहले दौर में बाई मिला है. अब उनका सामना कोको गॉ और क्वालीफायर सियेह सु वेइ के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा.

Related Articles

Back to top button